नोएडा, 17 मई (भाषा ) गौतमबुद्ध नगर में थाना दनकौर क्षेत्र के खेरली गांव के पास गंग नहर में रविवार को अपने दो साथियों के संग नहाते वक्त एक युवक पानी में डूब गया था, जिसका शव मंगलवार सुबह पुलिस ने गंगनहर से बरामद किया। लोगों ने उसके दोनों साथियों को बचा लिया था।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद क्षेत्र के सांवली गांव निवासी 32 वर्षीय बबली अपने दो अन्य साथियों के साथ रविवार को गंग नहर में नहाने आया था।
सिंह ने कहा कि नहाते समय वह अपने साथियों संग डूबने लगा। आसपास के लोगों ने उसके दोनों साथियों को बचा लिया, लेकिन बबली नहर में बह गया।
सिंह ने कहा कि उसकी तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम और स्थानीय पुलिस रविवार से सोमवार रात तक जुटी रही। मंगलवार सुबह पुलिस ने उसके शव को गंग नहर से बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं मनीषा संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.