scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशउप्र के दिवंगत मंत्री डॉ. सुधीर गोयल को दी गई श्रद्धांजलि

उप्र के दिवंगत मंत्री डॉ. सुधीर गोयल को दी गई श्रद्धांजलि

Text Size:

नोएडा, 14 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पूर्व दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. सुधीर कुमार गोयल की श्रद्धांजलि सभा व रस्म पगड़ी सोमवार को सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में आयोजित की गई।

गत चार नवंबर को उनका देहांत हो गया था। श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस सभा में परिजनों, सहपाठियों, शिष्यों, सहयोगियों एवं उनके मित्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर समाज के उत्थान में उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया।

श्रद्धांजलि सभा व रस्म पगड़ी कार्यक्रम में पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) हरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि डॉ. सुधीर गोयल का जन्म भौतिक विज्ञान के जाने-माने विद्वान प्रोफेसर एसएस गोयल के घर हुआ था।

अग्रवाल ने बताया कि जनता पार्टी की स्थापना में सुधीर गोयल की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने बताया कि जनता पार्टी के विघटन के बाद सुधीर गोयल ने चैधरी चरणसिंह और हेमवती नंदन बहुगुणा के साथ काम किया।

अग्रवाल ने कहा कि कांशीराम ने जब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना का काम शुरू किया, तब डॉ. सुधीर गोयल उनके साथ जुड़ गये। वह बहुजन समाज पार्टी के संस्थापकों में थे।

बसपा ने ही डॉ. सुधीर गोयल को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य बनाया। अग्रवाल ने बताया कि सुधीर गोयल बसपा के महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रहे।

श्रद्वांजलि सभा के दौरान पूर्व कमिश्नर केशवराम द्विवेदी और इंडिया टीवी के समूह संपादक रजत शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

भाषा सं. संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments