scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमदेशउपराज्यपाल ने एमसीडी के महापौर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति से किया इनकार

उपराज्यपाल ने एमसीडी के महापौर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति से किया इनकार

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर चुनाव के संचालन के लिए एक पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने से इनकार करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री एक विचाराधीन कैदी के रूप में न्यायिक हिरासत में हैं और वे अपने संवैधानिक रूप से बाध्य कार्यों का निर्वहन नहीं कर सकते हैं।

सक्सेना ने महापौर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के मुद्दे पर मुख्य सचिव को लिखे एक पत्र में ये टिप्पणियां कीं।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर और उपमहापौर पद के लिए 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव बृहस्पतिवार को स्थगित कर दिए गए।

राज निवास द्वारा सक्सेना की ओर से एक पत्र जारी करने के बाद नागरिक निकाय ने महापौर चुनाव स्थगित कर दिया।

सक्सेना ने कहा, ‘ये अजीब और अभूतपूर्व परिस्थितियां हैं जहां सेवारत मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में विचाराधीन कैदी के रूप में न्यायिक हिरासत में हैं, इसलिए वे अपने संवैधानिक रूप से बाध्य कार्यों का निर्वहन नहीं कर सकते हैं।’

भाषा

योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments