जम्मू, 14 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा एवं पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मंगलवार को 2019 में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए बल के 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी ।
सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले में अपने प्राण न्योछावर किये।’’
उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिए उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा और आने वाली पीढ़ियों को यह प्रेरित करता रहेगा।
सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘‘राष्ट्र हमारे बहादुर शहीदों का ऋणी है, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान करते हुए अपनी अंतिम सांस तक देश और इसके नागरिकों की सेवा की।
उल्लेखनीय है कि साल 2019 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर हुये एक आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे ।
भाषा रंजन दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.