scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशउपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री

उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

अगरतला, 17 अप्रैल (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हिंसक कृत्यों में लिप्त उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

सिपाहीजला जिले के विशालगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में एकता तथा विविधता की परंपरा रही है, लेकिन निहित स्वार्थ वाले लोग समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा, ‘‘ संस्कृति हो या कुछ और, उचित कानून-व्यवस्था के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता।’’

साहा ने पहले भी उपद्रवियों को आगाह किया था कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ‘‘हालांकि यह (चेतावनी) काम नहीं आई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ समय आ गया है कि चीजों को सही दिशा देने के लिए कार्रवाई की जाए। चाहे कोई किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध हो, पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। ’’

साहा ने कहा, ‘‘ जहां तक लोगों के बीच शांति और एकता का सवाल है, हम एक मिसाल कायम करना चाहते हैं।’’

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments