scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशउदयपुर में पुलिस ने निजी बस से आठ करोड रूपये की लगभग 1200 किलोग्राम चांदी बरामद की

उदयपुर में पुलिस ने निजी बस से आठ करोड रूपये की लगभग 1200 किलोग्राम चांदी बरामद की

Text Size:

जयपुर, आठ मई (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक निजी बस से लगभग 1222 किलोग्राम चांदी बरामद की है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि बरामद चांदी की बाजार में कीमत लगभग आठ करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना के आधार पर शुक्रवार रात को अहमदाबाद से आगरा जा रही एक निजी बस की जांच की गई जिसमें से लदे पार्सल से चांदी की ईंटें और आभूषण मिली।

गोवर्धन विलास थाने के थानाधिकारी चैलसिंह ने रविवार को बताया कि बस चालक से जब पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया । उन्होंने बताया कि ना ही चालक के पास बस में ले जाई जा रही लगभग 1222 किलोग्राम चांदी के कोई दस्तावेज मिले।

उन्होंने बताया कि बस से बरामद लगभग 1222 किलोग्राम चांदी में 450 किलोग्राम चांदी की ईंटे और 772 किलोग्राम चांदी के आभूषण हैं। चांदी के पार्सल को अहमदाबाद से बस में लादा गया था और इन्हें उदयपुर सहित जयपुर और आगरा के विभिन्न स्थानों पर उतारा जाना था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल मामलें की जांच कर रहा है और यदि पार्सल अवैध पाया गया तो इस संबंध में मामला दर्ज किया जायेगा।

भाषा कुंज कुंज बिहारी धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments