scorecardresearch
Sunday, 30 June, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश के हरदोई में दो पक्षों के बीच संघर्ष; एक युवक की मौत, चार घायल

उत्तर प्रदेश के हरदोई में दो पक्षों के बीच संघर्ष; एक युवक की मौत, चार घायल

Text Size:

हरदोई (उप्र), 30 जून (भाषा) हरदोई जिले के पाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र ने रविवार को बताया कि खेमपुर में अमन और रिजवान के बीच पुराना विवाद था जिसके चलते देर रात रिजवान अपने साथियों के साथ अमन के घर पहुंच गया।

उन्होंने बताया कि रिजवान तथा उसके साथियों ने अमन तथा उसके परिजन से मारपीट शुरू कर दी और इस दौरान गोलीबारी भी की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में अमन पक्ष के पांच लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि अमन और दयावती को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान अमन (25) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं सलीम खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments