scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमदेशइलाहाबाद विश्वविद्यालय का प्रथम पुरा छात्र सम्मेलन शनिवार से

इलाहाबाद विश्वविद्यालय का प्रथम पुरा छात्र सम्मेलन शनिवार से

Text Size:

प्रयागराज, 26 अप्रैल (भाषा) इलाहाबाद विश्वविद्यालय का प्रथम पुरा (पुराने) छात्र सम्मेलन “फैमिलियर फेसेस फीएस्टा” का शनिवार को उद्घाटन होगा जिसमें देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पुरा छात्र शामिल होंगे। इनमें सबसे अधिक संख्या उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की विज्ञप्ति के मुताबिक, इस सम्मेलन में विश्वविद्यालय के 1996 बैच तक के पूर्व छात्र शामिल हो रहे हैं जिनमें उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया शामिल हैं। इनके अलावा, पूर्व प्रधान न्यायाधीश वी एन खरे, पूर्व न्यायाधीश अशोक भूषण, पूर्व न्यायाधीश कृष्ण मुरारी और पूर्व न्यायाधीश विनीत शरण भी इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं।

विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी जया कपूर ने बताया कि दो दिवसीय इस पुरा छात्र सम्मेलन में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 46 न्यायमूर्ति हिस्सा लेंगे जिन्होंने इस विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है। साथ ही, विभिन्न उच्च न्यायालयों के आठ पूर्व न्यायाधीश भी इस पुरा छात्र सम्मेलन में शामिल होंगे।

कपूर ने बताया कि फिल्म जगत में विशेष पहचान बना चुके फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया और रंगमंच के अभिनेता विनय पाठक भी इस पुरा छात्र सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। इसी तरह, देश में विभिन्न सरकारी सेवाओं में कार्यरत पुरा छात्र इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के लिए अभी तक लगभग 1200 से अधिक पूर्व छात्रों ने पंजीकरण कराया है। सम्मेलन के दौरान विश्वविद्यालय के ‘एलुमनाई एसोसिएशन’ का मोबाइल ऐप लांच किया जाएगा और विश्वविद्यालय पर आधारित फिल्म ‘द बनियान ट्री’ भी प्रदर्शित की जाएगी।

कपूर ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को विश्वविद्यालय के बागीचे में जाने-माने कवि डाक्टर कुमार विश्वास अपनी प्रस्तुति देंगे।

भाषा राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments