scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमदेशइजराइल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक ने सीडीएस जनरल चौहान से मुलाकात की

इजराइल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक ने सीडीएस जनरल चौहान से मुलाकात की

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) इजराइल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) इयाल जमीर और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की दिशा में काम करने और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करने पर चर्चा की। समेकित रक्षा मुख्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मुख्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “इजराइल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) इयाल जमीर ने भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की दिशा में काम करने और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा हुई। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग समझौते के तहत यह बातचीत हुई।”

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments