scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशआप ने राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण शुरू किया, अपने और भाजपा के बारे में लोगों के विचार जानेगी

आप ने राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण शुरू किया, अपने और भाजपा के बारे में लोगों के विचार जानेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने खुद को भारतीय जनता पार्टी के एकमात्र विकल्प के रूप में पेश करते हुए बृहस्पतिवार को एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण शुरू किया, जिसमें दोनों दलों के बारे में लोगों की राय मांगी गई है।

यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप नेता आतिशी ने कहा कि यह सर्वेक्षण इस लिए किया जा रहा है कि ‘देश में आज केवल दो ही विकल्प बचे हैं’।

आप और भाजपा के बीच वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है। दरअसल, भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर 30 मार्च को कथित रूप से हमला करने के मामले में गिरफ्तार भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के आठ कार्यकर्ताओं को जमानत मिलने के बाद उनका अभिन्नदन किया था।

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले हफ्ते शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद दोनों दलों के बीच छींटाकशी और बढ़ गई।

सर्वेक्षण की शुरुआत करने की घोषणा करते हुए, आतिशी ने कहा कि देश भर के लोगों की राय ‘इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम’ (आईवीआरएस) कॉल, मिस्ड कॉल और सोशल मीडिया के माध्यम से ली जाएगी।

कालकाजी से विधायक ने कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी (आप) विभिन्न स्थानों पर अपने सर्वेक्षण के पोस्टर भी लगाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय जनता पार्टी या इसे भारतीय गुंडा पार्टी कहूं, जिसके द्वारा रची गई हिंसा देश भर में फैल गई है।”

उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए, आप ने एक सर्वेक्षण शुरू किया है, जिसमें भाजपा और आप के बारे में लोगों की राय मांगी गई है क्योंकि ‘देश के पास आज केवल दो विकल्प हैं।”

आप नेता ने कहा कि पहला विकल्प भाजपा है, जो ‘हिंसा कराने और दंगों और गुंडागर्दी में संलिप्त है’, जबकि दूसरा विकल्प है आप, जो ‘एक ऐसी पार्टी है जो स्कूल, अस्पताल खोलती है, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी देती है और साथ ही महिलाओं के लिए बस की सवारी, बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा की सुविधा प्रदान करती है।’

आतिशी ने कहा कि सर्वेक्षण के तहत लोगों से केवल दो प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका वे हां या ना में जवाब दे सकते हैं।

उन्होंने कहा, “लोगों से पहला सवाल यह होगा कि क्या वे मानते हैं कि भाजपा गुंडों और लफंगों की पार्टी बन गई है, और यह केवल हिंसा और दंगे कराने में लगी हुई है।”

आतिशी के मुताबिक, “और दूसरा सवाल आप के बारे में होगा, जो सभ्य, शिक्षित, पक्के देशभक्त और ईमानदार लोगों की पार्टी है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या चार राज्यों में हालिया विधानसभा चुनावों में भाजपा का मजबूत प्रदर्शन इस बारे में लोगों की राय का संकेत नहीं है, आतिशी ने कहा कि चुनाव परिणामों के बाद गुंडागर्दी की घटनाओं में स्पष्ट रूप से वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, “आम आदमी इस गुंडागर्दी से तंग आ गई है।”

भाषा

नोमान सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments