scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेश‘आप’ के मुफ्त सुविधाओं के वादे गुजरात में काम नहीं आएंगे: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

‘आप’ के मुफ्त सुविधाओं के वादे गुजरात में काम नहीं आएंगे: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

Text Size:

सूरत, सात मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें ”महाठग” करार दिया और कहा कि वह मुफ्त सुविधाओं का वादा करके गुजरात के मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।

पाटिल ने कहा कि ऐसे वादों से आम आदमी पार्टी को गुजरात में वोट नहीं मिलेंगे।

केजरीवाल का नाम लिये बिना पाटिल ने कहा कि जब चुनाव निकट आते हैं तो कुछ नेता ”बरसाती मेंढक” की तरह राज्य में आना शुरू कर देते हैं।

गुजरात में विधानसभा चुनाव दिसंबर में होने की संभावना है और आम आदमी पार्टी पिछले 27 वर्षों से राज्य पर शासन कर रही भाजपा को चुनौती देने के लिए प्रमुख प्रतिद्वंद्वी दल कांग्रेस की जगह लेने की तैयारी कर रही है।

केजरीवाल ने हाल में दक्षिण गुजरात के भरूच जिले में रैली की थी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अहमदाबाद में एक रोड शो भी किया था।

सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यक्रम ‘एक दिन, एक जिला’ के तहत पाटिल ने कडोदरा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

उन्होंने कहा, ” जब चुनाव निकट आते हैं तो कुछ राजनीतिक दलों के नेता बरसाती मेंढक की तरह गुजरात का रुख करते हैं। जब वह मफलर पहनते हैं, तो इसका मतलब है कि दिल्ली में सर्दी आ चुकी है। यह व्यक्ति केवल ठग नहीं बल्कि महाठग है।”

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि गुजरात की अपनी संस्कृति है और गुजराती अपना हाथ लेने के नहीं, बल्कि देने के लिए बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि मुफ्त सुविधाओं के वादे से गुजरात में वोट नहीं मिलेगा।

भाषा शफीक संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments