( आरोपियों की पुलिस हिरासत, करनाल के एसपी के कोट के साथ )
फिरोजपुर, छह मई (भाषा) पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को हरियाणा के करनाल में विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान से जुड़े चार संदिग्ध आतंकवादियों के दो कथित साथियों को पकड़ने का दावा किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान पीरके गांव निवासी आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश (25) और फरीदकोट निवासी जश्नप्रीत सिंह उर्फ जस (19) के रूप में हुई है।
फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चरणजीत सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को तेलंगाना जाते समय गिरफ्तार किए गए चार संदिग्ध आतंकवादियों में से एक गुरप्रीत के यहां आकाशदीप ड्राइवर का काम करता था।
उन्होंने बताया, ”ऐसा संदेह है कि उसने उनके वाहनों का उपयोग करके विभिन्न स्थानों पर विस्फोटक और आग्नेयास्त्रों की कुछ खेप पहुंचाई। आकाशदीप कुछ समय पहले ही पैसे की लालच में पड़कर गुरप्रीत के संपर्क में आया।”
फिरोजपुर के एसएसपी ने कहा, ‘‘गुरप्रीत पहले से ही पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा के संपर्क में था।’’ उन्होंने बताया कि रिंडा ड्रोन की मदद से आरोपियों को हथियार और विस्फोटक भेजता था। उन्होंने बताया कि आकाशदीप रिंडा द्वारा भेजी गई सामग्री को बूटेवाला गांव के खेतों से लेने जाता था।
अधिकारी ने बताया, ”आकाशदीप और रिंडा टेली-कॉलिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से एक-दूसरे के संपर्क में रहते थे। बाद में वे खेप को किसी और जगह पहुंचा देते थे।”
एसएसपी ने बताया आरोपियों पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 54 और 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच से पता चला है कि कल जिस मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है दोनों ही आरोपी उसके साथ प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पाकिस्तान की आईएसआई और खालिस्तान समर्थक आतंकवादी समूहों से कई खेप सामग्री प्राप्त की है।
एसएसपी चरणजीत सिंह ने कहा, आकाशदीप ने बताया कि रिंडा ने ड्रोन की मदद से विस्फोटकों की खेप भेजी थी और उसने अपनी दादी के गांव में गुरप्रीत के साथ मिलकर उसे लिया और रिंडा द्वारा बताई गई जगहों पर रखा।
फिरोजपुर के एसएसपी ने बताया कि राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), फाजिल्का ने फिरोजपुर पुलिस के साथ मिलकर इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो करनाल से अपने चार साथियों की गिरफ्तारी के बाद अपनी महिन्द्रा स्कॉर्पियो से फिरोजपुर से भागने का प्रयास कर रहे थे।
दोनों गिरफ्तार आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उन्हें आगे की जांच के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने शुक्रवार को बताया कि ऐसा पता चला है कि चार आरोपियों में से दो के संबंध अंबाला जिले के एक मैदान में 20 मार्च को मिले विस्फोटकों से है।
पूनिया ने बताया, ‘‘अंबाला पुलिस ने 20 मार्च को कुछ ग्रेनेड बरामद किए थे और हमारी जांच के दौरान गुरप्रीत और अमनदीप के उसमें शामिल होने की बात सामने आयी। आगे की जांच जारी है।’’
एक आतंकी साजिश का भंडाफोड़ करते हुए, विस्फोटक पहुंचाने के लिए तेलंगाना जा रहे चार संदिग्ध आतंकवादियों को बृहस्पतिवार को हरियाणा के करनाल में पकड़ा गया था और उनके पास से हथियार, गोला-बारूद और आईईडी बरामद किए गए थे।
हरियाणा पुलिस के चार वाहनों द्वारा उन्हें रोके जाने के बाद बस्तर टोल प्लाजा के पास चारों (पंजाब के सभी निवासी) को पकड़ लिया गया।
चारों की पहचान लुधियाना के भाटियान गांव के भूपिंदर सिंह, फिरोजपुर के जीरा के विनिजोक गांव के गुरप्रीत सिंह, परमिंदर सिंह और अमनदीप सिंह के तौर पर की गई है जो तेलंगाना के आदिलाबाद जा रहे थे।
भाषा अर्पणा प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.