आगरा, 18 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में डौकी थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
पुलिस ने बताया कि गीतम देवी का विवाह आठ वर्ष गंगाराम से हुआ था और उनके कोई संतान नहीं होने से उनके बीच कथित तौर पर विवाद रहता था।
डौकी थाने के एसएसआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, सास, ससुर, देवर, ननद आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.