scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशआगरा के गांव में झोपड़ी में आग लगने से तीन वर्षीय बच्चे की झुलसकर मौत

आगरा के गांव में झोपड़ी में आग लगने से तीन वर्षीय बच्चे की झुलसकर मौत

Text Size:

आगरा, 23 अप्रैल (भाषा) आगरा के जलालपुर गांव में शनिवार सुबह खेत में स्थित एक झोपड़ी में आग लगने से तीन साल के बच्चे की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, लड़का अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था और जब आग लगी तो वह दुर्भाग्य से उस जगह के पास चला गया जहां गाय के गोबर का ढेर रखा गया था। इस दौरान झुलसकर उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी (एसएचओ) योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना आगरा ग्रामीण के जगनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे हुई।

एसएचओ ने कहा, ”अनार सिंह नामक व्यक्ति का तीन वर्षीय बेटा कपिल अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था … तभी झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।”

एसएचओ ने कहा कि अन्य बच्चे झोंपड़ी के बाहर भाग गए, लेकिन लड़का गलती से गाय के गोबर के ढेर के पास चला गया।

उन्होंने कहा कि बच्चा झोपड़ी में अकेला था और उसके दादा चोब सिंह पास के खेतों में काम कर रहे थे जबकि मां घर के काम में व्यस्त थीं।

उन्होंने बताया कि दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments