अमरावती, 14 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आंध्र प्रदेश में होने वाले विधान परिषद के सदस्यों (एमएलसी) के चुनाव के लिए मंगलवार को तीन स्नातक सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।
भाजपा द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची में एस दयाकर रेड्डी, एन राघवेंद्र और पीवीएन माधव को नामित किया गया है। इस चुनाव में मौजूदा एमएलसी माधव फिर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने 9 फरवरी को आंध्र प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनावों के लिए एक कार्यक्रम जारी किया था। जिसमें 13 एमएलसी का चुनाव होना है।
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, आठ स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र नेल्लोर, पश्चिम गोदावरी, पूर्वी गोदावरी, श्रीकाकुलम, चित्तूर और कुरनूल हैं, जिनके मौजूदा सदस्य एक मई को सेवानिवृत्त होंगे। जबकि कडप्पा और अनंतपुर के एमएलसी 29 मार्च को सेवानिवृत होंगे।
वहीं, चुनाव के लिए जा रहे तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र प्रकाशम-नेल्लोर-चित्तूर, कडप्पा-अनंतपुर-कुरनूल और श्रीकाकुलम-विजयनगरम-विशाखापत्तनम हैं। जबकि, दो शिक्षकों के निर्वाचन क्षेत्र प्रकाशम-नेल्लोर-चित्तूर और कडप्पा-अनंतपुर-कुरनूल हैं। सभी मौजूदा एमएलसी 29 मार्च को सेवानिवृत्त होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक एमएलसी चुनाव की अधिसूचना 16 फरवरी को जारी की जाएगी। वहीं, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी है। मतदान 13 मार्च को होगा और मतगणना 16 मार्च को होगी।
भाषा साजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.