scorecardresearch
Sunday, 19 May, 2024
होमदेशआंध्र प्रदेश में अगले पांच दिन गरज के साथ बारिश होने की संभावना

आंध्र प्रदेश में अगले पांच दिन गरज के साथ बारिश होने की संभावना

Text Size:

अमरावती, आठ मई (भाषा) मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को पूर्वानुमान जताया कि आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में अगले पांच दिन गरज के साथ बारिश होने, बिजली कड़कने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश यानम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में आठ से 12 मई तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना है तथा 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

विभाग ने कहा कि एक चक्रवाती परिसंचरण तमिलनाडु के ऊपर स्थित है और समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है।

दक्षिणी राज्य के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई। सबसे ज्यादा 29 मिमी बारिश नंदीगामा में हुई। इसके बाद तुनी में नौ मिमि और विशाखापत्तनम में सात मिमी बारिश हुई।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments