गुवाहाटी, 16 मई (भाषा) मेघालय और असम में 24 घंटे से भी कम अवधि के अंदर 3.9 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किये गये। सोमवार को आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।
भूकंप का पहला झटका रविवार को रात 9.47 बजे आया जिसका केंद्र मेघालय के नोंगपोह इलाके में 12 किलोमीटर की गहराई में था। दूसरे भूकंप का केंद्र असम के नागांव में 55 किलोमीटर की गहराई में था।
रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अपराह्न 3:22 बजे असम में दूसरा भूकंप आने के बाद राज्य के मध्य तथा उत्तरी हिस्सों में कुछ झटके महसूस किये गये।
अधिकारियों ने बताया कि किसी भी भूकंप में जान या माल की क्षति की कोई खबर नहीं है।
देश का उत्तर पूर्व राज्य उच्च भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है।
भाषा वैभव नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.