scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशअसम में विषाक्त मशरूम के सेवन से एक और व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर दो हुई

असम में विषाक्त मशरूम के सेवन से एक और व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर दो हुई

Text Size:

हाफलोंग (असम), 19 अप्रैल (भाषा) असम के दीमा हसाओ जिले में जंगली मशरूम खाने से मंगलवार को एक और व्यक्ति की मृत्यु होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीमार हुए चार अन्य का हाफलोंग सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनमें से एक की हालत गंभीर है।

मृतक की पहचान 26 वर्षीय सुजिता तमांग के रूप में हुई है। इससे पहले अस्पताल लाए जाने के दौरान सोमवार को 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि उमरांगसो थाना क्षेत्र में इन सभी छह लोगों ने एक सप्ताह पहले जंगली मशरूम का सेवन किया था जिसके बाद उनका जी मिचलाने लगा और एक दिन बाद उन्हें उल्टी होने लगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद इन लोगों को उमरांगसो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें सोमवार को हाफलोंग सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इस महीने की शुरुआत में ऊपरी असम के कुछ जिलों में विषाक्त मशरूम के सेवन से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी।

भाषा सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments