scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशअसम : जेल में अमृतपाल सिंह के परिवार ने की उससे मुलाकात

असम : जेल में अमृतपाल सिंह के परिवार ने की उससे मुलाकात

Text Size:

डिब्रूगढ़, 25 अप्रैल (भाषा) असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह के परिवार के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को उससे मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इससे एक दिन पहले, अमृतपाल सिंह के अधिवक्ता ने बुधवार को दावा किया कि वह (सिंह) पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा।

अधिकारियों के मुताबिक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह, चाचा सुखचैन सिंह, पत्नी किरणदीप कौर और अन्य रिश्तेदार सुबह डिब्रूगढ़ पहुंचे। बाद में उनमें से कुछ लोग अमृतपाल से मिलने के लिए डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार गए।

अधिकारियों ने बताया कि गेट पर अमृतपाल के परिवार के सदस्यों की गहन सुरक्षा जांच की गई, साथ ही सहायक जेलर नयन ज्योति दत्ता ने उनके पास मौजूद दस्तावेजों की भी जांच की।

‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया था। अमृतपाल अपने नौ सहयोगियों के साथ फिलहाल डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

अमृतपाल के सहयोगियों में से एक पपल प्रीत सिंह के पिता अमरजीत सिंह भी इस दौरान अमृतपाल के परिवार के साथ थे।

अमृतपाल सिंह के अधिवक्ता राजदेव सिंह खालसा ने दावा किया कि उन्होंने बुधवार को डिब्रूगढ़ जेल में उपदेशक से मुलाकात की और उनसे चुनाव लड़ने का अनुरोध किया।

खालसा ने दावा करते हुए कहा था, ‘‘मैं आज डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार में भाई साहब (अमृतपाल सिंह) से मिला और मुलाकात के दौरान मैंने उनसे अनुरोध किया कि ‘खालसा पंथ’ के हित में, उन्हें इस बार संसद सदस्य बनने के लिए खडूर साहिब से चुनाव लड़ना चाहिए। भाई साहब ने पंथ के हित में मेरा अनुरोध स्वीकार कर लिया… वह एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments