scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअवैध रूप से अवरोधक लगाने के आरोप में नोएडा गोल्फ कोर्स के कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

अवैध रूप से अवरोधक लगाने के आरोप में नोएडा गोल्फ कोर्स के कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 23 मई (भाषा) सड़क पर अवैध रूप से अवरोधक लगाकर मार्ग अवरुद्ध करने के आरोप में नोएडा गोल्फ कोर्स के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

सेक्टर 39 के थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह गोल्फ कोर्स के पास गश्त करते हुए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गोल्फ कोर्स के कर्मचारियों और अधिकारियों ने अवैध रूप से सड़क पर अवरोधक लगा रखा है, जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी असुविधा होती है।

उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं मनीषा सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments