scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमदेशअरुणाचल प्रदेश में आग में 50 से अधिक घर, दुकानें जलीं

अरुणाचल प्रदेश में आग में 50 से अधिक घर, दुकानें जलीं

Text Size:

ईटानगर, 22 अप्रैल (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में अपर सियांग जिले के मुख्यालय यिंगकिओंग में भीषण आग लगने के बाद 50 से अधिक घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर राख हो गए और करोड़ों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई।

तूतिंग-यिंगकिओंग विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले और अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अलो लिबांग ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2.30 बजे यिंगकिओंग के ऊपरी बाजार क्षेत्र में भीषण आग लग गई, जिससे 54 घर और दुकानें जलकर राख हो गईं।

मंत्री ने कहा कि हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन तीन लोग मामूली रूप से झुलस गए।

लिबांग ने कहा, ‘‘मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, आग पर काबू पाने में समय लगा। जिला प्रशासन द्वारा आकलन के मुताबिक करीब चार करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई दुकानदारों ने अपना सारा माल खो दिया, जबकि आग दुर्घटना में लगभग 120 से 175 लोग प्रभावित हुए। हालांकि उपायुक्त ने तत्काल राहत दी लेकिन राज्य सरकार नुकसान की आकलन रिपोर्ट प्राप्त होने पर राहत देगी।’’

मंत्री शुक्रवार को स्थिति का जायजा लेने यिंगकिओंग पहुंचे।

लिबांग ने कहा कि पीड़ित परिवारों को सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, विवेकानंद केंद्र विद्यालय और लड़कियों के आवासीय विद्यालय, लड़कों के हॉस्टल में स्थानांतरित कर दिया गया है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है और जांच की जा रही है।

यिंगकिओंग मार्केट वेलफेयर कमेटी (वाईएमडब्ल्यूसी) के सचिव तारम लिबांग ने बताया कि कई दुकानों को भारी नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच सकीं और स्थानीय लोगों, व्यापारियों, सेना और बीआरओ कर्मियों के संयुक्त प्रयासों से आग पर काबू पाया गया।

भाषा नरेश नरेश गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments