scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेशअमिताभ बच्चन ने तमिल फिल्म ‘वेट्टैयन’ की शूटिंग पूरी की

अमिताभ बच्चन ने तमिल फिल्म ‘वेट्टैयन’ की शूटिंग पूरी की

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्होंने तमिल फिल्म ‘‘वेट्टैयन’’ के लिए शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं।

इस फिल्म का निर्देशन ‘जय भीम’ के टी जे ज्ञानावेल ने किया है और इसका निर्माण लायका प्रोडक्शंस ने किया है।

रजनीकांत के साथ आखिरी बार 1991 में आई फिल्म ‘‘हम’’ में साथ काम कर चुके बच्चन ने शनिवार को अपने निजी ब्लॉग में इस फिल्म के बारे में जानकारी दी।

बच्चन (81) ने मुंबई में फिल्म के सेट से कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘मेरे लिए काम का एक और दिन खत्म हुआ और इस फिल्म का काम भी खत्म हुआ…लेकिन कभी-कभी इस बात पर संदेह होता है कि क्या जो काम किया उससे संतुष्ट हूं और क्या दोबारा काम करने तथा पिछले को सुधारने का मौका मिलेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमेशा यह आशंका रहती है कि शायद प्रोडक्शन या निर्देशक एक और मौका न दें…लेकिन रात में यह बात याद करते हुए आप परेशान होते हैं…इसलिए एक अनुरोध किया गया है और वादा किया गया है कि काम में सुधार करने का मौका दिया जाएगा…लेकिन देखते हैं क्या होता है।’’

‘वेट्टैयन’ रजनीकांत की 170वीं फीचर फिल्म है। इसमें फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, ऋतिका सिंह, मंजूर वार्रिएर और दुशारा विजयन भी अहम भूमिकाओं में हैं।

भाषा

गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments