मुंबई, 18 अप्रैल (भाषा) बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सोमवार को कहा कि वह बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि उनके नवासे अगस्त्य नंदा ने नेटफ्लिक्स की लाइव-एक्शन म्यूजिकल फिल्म ‘द आर्चीज’ की शूटिंग शुरू कर दी है। यह अगस्त्य की पहली फिल्म होगी।
श्वेता बच्चन नंदा और कारोबारी निखिल नंदा के पुत्र अगस्त्य , जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म में पसंदीदा आर्चीज एंड्रयूज के किरदार में दिखेंगे।
बच्चन ने एक प्रशंसक के उस ट्वीट को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया जिसमें अगस्त्य के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एवं श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की तस्वीर लगायी गयी थी।
प्रसन्नता जाहिर करते हुए 79 वर्षीय बिग बी ने लिखा, ‘‘अगस्त्य …आपके जीवन का नया अध्याय शुरू हो रहा है और इससे बढ़कर और कोई खुशी हमलोगों के लिए नहीं हो सकती। मेरा आशीर्वाद, मेरा प्यार और मेरी शुभकामनाएं (आपके साथ है)… बेहतर करो … और झंडा फहराते रहो।’’
‘द आर्चीज’ का निर्माण अख्तर एवं रीमा कागती के प्रोडक्शन हाउस ‘टाइगर बेबी’ के तहत किया जा रहा है।
भाषा सुरेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.