scorecardresearch
Monday, 3 June, 2024
होमदेशअभिनेता निकितिन धीर और अभिनेत्री कृतिका सेंगर धीर के घर बेटी का जन्म

अभिनेता निकितिन धीर और अभिनेत्री कृतिका सेंगर धीर के घर बेटी का जन्म

Text Size:

मुंबई, 12 मई (भाषा) अभिनेत्री कृतिका सेंगर धीर और अभिनेता निकितिन धीर बृहस्पतिवार को एक बेटी के माता-पिता बने।

वर्ष 2014 में शादी के बंधन में बंधे जोड़े ने नवंबर, 2021 में कृतिका के गर्भवती होने की जानकारी दी थी।

युगल के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करके बताया कि कृतिका सेंगर धीर और निकितिन धीर बृहस्पतिवार सुबह एक बेटी के माता-पिता बने।

निकितिन ‘सूर्यवंशी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘शेरशाह’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं। कृतिका ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कसम तेरे प्यार की’ समेत कई टीवी कार्यक्रमों में नज़र आ चुकी हैं।

भाषा फाल्गुनी सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments