नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से रविवार अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि10 मोदी मन की बात
देश में प्रतिदिन करीब 20,000 करोड़ रुपये का डिजिटल लेनदेन हो रहा: मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश में प्रतिदिन करीब 20,000 करोड़ रुपये का ‘‘डिजिटल लेनदेन’’ हो रहा है और इससे देश में एक डिजिटल अर्थव्यवस्था तैयार हो रही है तथा एक संस्कृति भी विकसित हो रही है।
दि17 कांग्रेस चिदंबरम ध्वस्त
बुलडोजर से इमारतों को ध्वस्त करना कानून-व्यवस्था के ध्वस्त हो जाने को प्रदर्शित करता है: चिदंबरम
नयी दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने रविवार को कहा कि बुलडोजर के जरिये इमारतों को ध्वस्त करने की हालिया कार्रवाई ”कानून-व्यवस्था के पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने” को प्रदर्शित करती है।
प्रादे11 महाराष्ट्र राणा प्राथमिकी
मुंबई पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति के खिलाफ प्राथमिकी में धारा 353 जोड़ी
मुंबई,24अप्रैल (भाषा) मुंबई पुलिस ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में ‘‘सरकारी अधिकारी को कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के लिए आपराधिक बल के इस्तेमाल’’ संबंधी धारा जोड़ी है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रादे13 मप्र खरगोन स्थिति
मप्र: खरगोन हिंसा मामले में अब तक 175 लोग गिरफ्तार
भोपाल/ खरगोन, मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में पिछले पखवाड़े रामनवमी के अवसर पर निकाली गयी शोभायात्रा पर पथराव के बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 175 लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्रादे9 कश्मीर मुठभेड़ आतंकवादी
दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादियों की पहचान हुई
श्रीनगर, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन के दो पाकिस्तानी आतंकवादियों की पहचान कर ली गयी है। वे 2018 से आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त थे। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
अर्थ7 एफपीआई निकासी
एफपीआई ने अप्रैल में अबतक शेयर बाजारों से 12,286 करोड़ रुपये निकाले
नयी दिल्ली, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक तरीके से बढ़ोतरी की आशंका के बीच विदेशी निवेशकों ने इस महीने अबतक भारतीय बाजारों से 12,300 करोड़ रुपये निकाले हैं।
अर्थ6 ओला इलेक्ट्रिक वापसी
इलेक्ट्रिक दोपहिया की 1,441 इकाइयों को बाजार से वापस लेगी ओला इलेक्ट्रिक
नयी दिल्ली, ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक दोपहिया की 1,441 इकाइयों को बाजार से वापस लेने का फैसला किया है। हाल में इलेक्ट्रिक दोपहिया में आग लगने की घटना के मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया है।
वि9 वायरस चीन
कोविड के प्रसार को रोकने के लिए बीजिंग ‘हाई अलर्ट’ पर, शंघाई में एक दिन में 39 मरीजों की मौत
बीजिंग, चीन की राजधानी बीजिंग कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के चलते ‘हाई अलर्ट’ पर है। संक्रमण के बढ़ते मामलों से स्थिति गंभीर हो गई है। देश के वित्तीय केंद्र शंघाई में कोविड से और 39 लोगों की मौत हो गई है, जो एक दिन की सर्वाधिक संख्या है।
वि10 फ्रांस चुनाव
फ्रांस में नया राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान शुरू, मैक्रों और ले पेन पद की दौड़ में शामिल
पेरिस, फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए रविवार को मौजूदा राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन में से एक चुनने के लिए रविवार को मतदान शुरू हो गया।
खेल2 खेल आईपीएल बांगड़ कोहली
हरसंभव प्रयास कर रहा है विराट लेकिन उसका खराब दौर चल रहा है : आरसीबी कोच बांगड़
मुंबई, 24 अप्रैल ( भाषा ) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि विराट कोहली हरसंभव प्रयास कर रहा है लेकिन किस्मत इस समय उसका साथ नहीं दे रही हालांकि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्दी ही खराब फॉर्म को अलविदा कहेगा ।
भाषा जोहेब सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.