scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअदालत में हाजिर हुए सपा विधायक अब्दुल्ला आजम, गैर जमानती वारंट की सशर्त वापसी

अदालत में हाजिर हुए सपा विधायक अब्दुल्ला आजम, गैर जमानती वारंट की सशर्त वापसी

Text Size:

रामपुर (उत्तर प्रदेश), 12 मई (भाषा) फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी विधायक अब्दुल्लाह आजम और उनकी मां तजीन फातिमा बृहस्पतिवार को अदालत में हाजिर हुए।

अब्दुल्ला और फातिमा ने विशेष एमपी/एमएलए अदालत में हाजिर होकर बुधवार को अपने खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट वापस लेने की अर्जी दी।

एक वरिष्ठ शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि अदालत ने गैर जमानती वारंट की सशर्त वापसी करते हुए अब्दुल्ला और फातिमा को एक-एक लाख रुपये का निजी मुचलका भरने का निर्देश दिया। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के दौरान दोनों को हाजिर रहने को भी कहा।

मामले की अगली सुनवाई 16 मई को की जाएगी।

गौरतलब है कि विशेष एमपी एमएलए अदालत ने बुधवार को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में अब्दुल्ला और उनकी मां द्वारा विशेष अदालत में हाजिर नहीं होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

अब्दुल्ला का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी कराने के आरोप में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने वर्ष 2019 में रामपुर के गंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले के आरोपी पूर्व मंत्री आजम खां, उनकी पत्नी और बेटे की जमानत याचिका खारिज होने के बाद तीनों ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था।

इस मामले में बुधवार को सुनवाई हुई थी जिसमें गवाह मौजूद रहे लेकिन उसका परीक्षण नहीं किया जा सका क्योंकि अब्दुल्ला और उनकी मां तजीन फातिमा ने अदालत में हाजिर होने के बजाय हाजिरी माफी की अर्जी दी, जिसे अदालत में नामंजूर करते हुए दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था।

अब्दुल्लाह आजम ने हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में रामपुर की स्वार सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है।

भाषा सं सलीम

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments