scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आप विधायक और पांच अन्य को गिरफ्तार किया

अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आप विधायक और पांच अन्य को गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली,12 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अमानतुल्ला खान और पांच अन्य लोगों को बृहस्पतिवार को दंगा करने और लोकसेवकों को उनके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

खान पर यह कार्रवाई दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेने के कुछ घंटे बाद की गई।

पुलिस ने कहा कि आप नेता और उनके समर्थकों को मदनपुर खादर इलाके में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के मामले में हिरासत में ले लिया गया और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्वी) ईशा पांडे ने कहा, ‘‘भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अमानतुल्ला खान को पांच अन्य समर्थकों के साथ दंगा करने और लोकसेवकों को उनके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।’’

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments