scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशअज्ञात हमलावरों ने की दो ग्रामीणों की हत्या

अज्ञात हमलावरों ने की दो ग्रामीणों की हत्या

Text Size:

बीजापुर, तीन मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने दो चचेरे भाइयों की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों ने दोनों हत्या की है। मामले की जांच की जा रही है।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाही गांव के निवासी माड़वी जोगा (37) और माड़वी हुंगा (35) की एक मई और दो मई की दरमियानी रात को हत्या कर दी गई।

सुंदरराज ने बताया कि बृहस्पतिवार को इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए भेजा गया था।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया, ”हम उन परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं जिनके तहत दोनों की मौत हुई। पुलिस को आशंका है कि इसके पीछे नक्सलियों का हाथ हो सकता है।”

उन अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कि छुटवाही में सुरक्षा बलों का शिविर स्थापित करने के लिए अपनी जमीन दान देने पर नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों की हत्या कर दी होगी, उन्होंने इसे निराधार बताया और कहा कि शिविर सरकारी जमीन पर स्थापित किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक माओवादियों ने पहले दोनों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

इस वर्ष 27 अप्रैल तक बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में नक्सलियों द्वारा 19 नागरिकों की हत्या कर दी गई है। भाषा सं संजीव अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments