अंबाला,21 मई (भाषा) अंबाला में बोतल का ढक्कन गले में फंस जाने के कारण 15 वर्षीय किशोर की दम घुटने से मौत हो गयी।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अंबाला कैंट में डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले यश के तौर पर की गयी है। वह कक्षा 11वीं का छात्र था।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को यश की बहन कोल्ड ड्रिंक की बोतल का ढक्कन खोल रही थी,लेकिन वह उसे खोल नहीं पायी और उसने अपने भाई को बोतल खोलने को दी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद यश ने अपने दांतों से ढक्कन खोलने की कोशिश की जो निकलकर उसकी श्वासनली में फंस गया। यश ने परिवार ने ढक्कन निकालने की कोशिश की लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया,लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।
भाषा
शोभना माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.