scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशहिमाचल : मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया

हिमाचल : मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया

Text Size:

शिमला, 24 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर अगले चार दिन यानी 28 जुलाई तक भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया।

मौसम विभाग ने राज्य में तेज हवाओं और निचले इलाकों में जलभराव के कारण बागानों एवं खड़ी फसलों और कच्चे घरों को नुकसान होने के बारे में चेतावनी भी दी।

शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

केंद्र के मुताबिक, मंगलवार शाम से बैजनाथ में 85 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई जबकि पालमपुर में 25.2 मिमी, जोगिंदरनगर में 18 मिमी, धर्मशाला में 10.4 मिमी, सैंज एवं काहू में 7.5-7.5 मिमी, कसौली में 7.4 मिमी और शिमला में 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

आपात केंद्र ने बताया कि राज्य में अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 47 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 27 जून से जारी मानसून में लगभग 364 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments