scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशहिंदू राष्ट्र का मतलब यह नहीं कि उसमें मुसलमानों न हों: भाजपा विधायक गोयल

हिंदू राष्ट्र का मतलब यह नहीं कि उसमें मुसलमानों न हों: भाजपा विधायक गोयल

Text Size:

अंबाला (हरियाणा), 12 मई (भाषा) सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक असीम गोयल ने देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की अपनी मांग का बचाव करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह समावेशी है और इसका अर्थ यह नहीं है कि इसमें मुस्लिम या कोई अन्य समुदाय शामिल न हों।

हरियाणा विधानसभा में अंबाला शहर सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले गोयल ने हाल में एक कार्यक्रम में भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने का संकल्प लिया था।

उन्होंने कहा, “ जहां 100 हिंदू रहते हैं तो उसे क्या हिंदू राष्ट्र बनाना न्यायोचित नहीं है?

अंबाला जिले के मुल्लाना में बुधवार शाम को एक जनसभा को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, “ हमें हिंदू राष्ट्र के लिए किसी भी तरह के बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए।”

हालांकि उन्होंने कहा कि ‘हिंदू राष्ट्र’ का अर्थ यह नहीं है कि उसमें मुसलमानों या अन्य समुदायों के लिए कोई स्थान न हो, बल्कि इसकी अवधारणा यह है कि इसमें सभी आस्था और धर्मों के लोग शामिल हों।

गोयल ने कहा कि हिंदू राष्ट्र कभी भी गैर-हिंदुओं के लिए जगह नहीं होने का औचित्य साबित नहीं करता है।

विधायक ने कहा, “ हमारे सैकड़ों भारतीय साथी खाड़ी क्षेत्र में इस्लामी देशों में या यूरोप में कैथोलिक देशों में रहते हैं।”

यह कार्यक्रम भाजपा ने मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर आयोजित किया था।

भाषा

नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments