जींद (हरियाणा), 16 मई (भाषा) हरियाणा के उचाना में 30 एकड़ जमीन पर 40 करोड़ रुपये की लागत से वाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी। यह घोषणा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को की।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से प्रस्ताव मिल चुका है और जमीन के लिए उचाना ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांगे गए हैं।
चौटाला सोमवार को उचाना के जननायक जनता पार्टी (जजपा)कार्यालय में जन समस्याएं सुनने बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि उपमंडल के गांव खेड़ी मसानिया में पंचायती राज विभाग द्वारा इंजिनियरिंग केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव है और इसके लिए 20 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गई है।
भाषा सं. धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.