scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशहंसल मेहता की ‘स्कैम 2003’ की शूटिंग शुरू

हंसल मेहता की ‘स्कैम 2003’ की शूटिंग शुरू

Text Size:

मुंबई, 27 अप्रैल (भाषा) फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने बुधवार को घोषणा की है कि ‘स्कैम’ सीजन दो की शूटिंग शुरू हो गई है। यह 2003 के स्टंप पेपर घोटाले पर आधारित है जो अब्दुल करीम तेलगी ने किया था।

इससे पहले ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ सीरीज़ आई थी जिसे आलोचकों ने सराहा था। यह हिंदी की पुस्तक ‘रिपोर्टर की डायरी’ पर आधारित है जो एक पत्रकार संजय सिंह ने लिखी है। उन्हें घोटाले का पर्दाफाश करने का श्रेय दिया जाता है।

मेहता ने इंस्टाग्राम पर सेट से ‘क्लैपबोर्ड’ की तस्वीर साझा की। फिल्मकार ने फोटो को सीरीज़ के सदस्यों को टैग किया जिनमें निर्माता समीर नायर, कास्टिंग निदेशक मुकेश छाबड़ा और लेखक करण व्यास एवं किरण यदनयोपवीत शामिल हैं।

‘स्कैम: 2003’ का निर्देशक तुषार हीरानंदानी, मेहता के साथ कर रहे हैं। सीरीज़ के निर्माता ‘अपलाउस एंटरटेंमेंट’ एवं ‘स्टूडियोनेक्स्ट ’ हैं।

निर्माताओं ने पिछले साल सीरीज़ की घोषणा की थी और कहा था कि यह तेलगी के जीवन के ईर्दगिर्द होगी। कर्नाटक के खानपुर में जन्मा तेलगी स्टैंप पेपर घोटाले का मास्टरमांइड था जो कई राज्यों में फैला था और इसने देश को हिला दिया था।

निर्माताओं ने अबतक दूसरे सीज़न में काम करने वाले कलाकारों के नाम का ऐलान नहीं किया है।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments