scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशसौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश

सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश

Text Size:

अहमदाबाद, 22 जून (भाषा) सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई गांव जलमग्न हो गए तथा देवभूमि द्वारका जिले में फंसे तीन लोगों को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर तैनात करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (एसईओसी)’ की ओर से कहा गया कि देवभूमि द्वारका जिले के कल्याणपुर तालुका में शाम छह बजे तक 12 घंटे की अवधि में 281 मिलीमीटर बारिश हुई।

देवभूमि द्वारका के जिलाधिकारी जीटी पांड्या ने कहा, ‘बाढ़ के कारण कल्याणपुर के केशवपुरा और टंकरिया गांव में फंसे आठ लोगों को क्षेत्र में तैनात राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने बचाया, जबकि पनेली गांव में तीन अन्य लोग ऐसी जगह फंसे हुए थे कि एनडीआरएफ की टीम उन तक नहीं पहुंच सकी।’

पांड्या ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ), राजस्व विभाग और राज्य राहत आयुक्त के प्रयास से भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर तैनात किया गया, जिसने उन्हें बचाया और जामनगर वायुसेना अड्डे तक पहुंचाया।’

एसईओसी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार सौराष्ट्र क्षेत्र के जूनागढ़, राजकोट और गिर सोमनाथ के कुछ हिस्सों के साथ-साथ राज्य के दक्षिणी भाग में सूरत और वलसाड में भी भारी बारिश हुई।

भाषा

योगेश प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments