श्रीनगर, 20 मई (भाषा) सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी कश्मीर घाटी के भीतरी इलाकों में और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे। वह कश्मीर घाटी में समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए नियंत्रण रेखा और भीतरी इलाकों में अग्रिम चौकियों का दौरा करेंगे।’’
प्रवक्ता के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए डी एस औजला ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर में विभिन्न स्थानों का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी को आतंकवाद निरोधी ग्रिड, विकास कार्य और अमरनाथ यात्रा के लिए संचालन संबंधी तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।
भाषा रवि कांत देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.