जयपुर, 15 मई (भाषा) सुप्रसिद्ध इतिहासकार और लेखिका डा चंद्रमणि सिंह का रविवार तडके निधन हो गया। वह 82 वर्ष की थी और लंबे समय से बीमार चल रही थी। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी ।
प्राकृत भारतीय अकादमी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार डा चंद्रमणि मूलत: वाराणसी की थी, लेकिन लगभग 50 वर्षो से उन्होंने जयपुर को अपना कार्यक्षेत्र बनाया था और सिटी पैलेस स्थित सवाई मानसिंह म्यूजियम ट्रस्ट और जवाहर कला केन्द्र से संबंधित रही।
डा चंदमणि का जन्म बनारस में 5 अप्रैल 1940 को हुआ और उन्होंने इण्डियन आर्ट एंड आर्कीटेक्चर में एम ए तथा शिल्प शास्त्र में सीनियर डिप्लोमा किया। इसके बाद बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से ही डाक्टरेट हासिल की। इसके बाद अमेरिकी की मिशिगन विश्व विद्यालय में अध्यन किया।
भाषा कुंज
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.