scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेश‘सर्वर’ में गड़बड़ी: चेन्नई हवाई अड्डे पर नियमित कामकाज बाधित

‘सर्वर’ में गड़बड़ी: चेन्नई हवाई अड्डे पर नियमित कामकाज बाधित

Text Size:

चेन्नई, 19 जुलाई (भाषा) चेन्नई हवाई अड्डे पर नियमित यात्री सेवा गतिविधियां शुक्रवार को बाधित हुईं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विमानन कंपनियों के काउंटर पर यात्रियों को हाथ से लिखे बोर्डिंग पास दिए जा रहे हैं और लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। यही स्थिति तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर भी है।

सूत्रों के मुताबिक, कई उड़ानों में देरी हुई और एक विमानन कंपनी ने चेन्नई-तिरुचिरापल्ली के बीच शाम की उड़ान को रद्द कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि नियमित गतिविधियों में व्यवधान सर्वर में गड़बड़ी के कारण हुआ।

माइक्रोसॉफ्ट की सेवा में व्यवधान की वजह से हवाई अड्डे और विमानन कंपनियों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments