scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशसरोगेसी के जरिए जन्मे बच्चों की देखभाल के लिए महिला कर्मचारियों को छुट्टी देगा तमिलनाडु

सरोगेसी के जरिए जन्मे बच्चों की देखभाल के लिए महिला कर्मचारियों को छुट्टी देगा तमिलनाडु

Text Size:

चेन्नई, 21 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु की समाज कल्याण और महिला अधिकारिता मंत्री पी गीता जीवन ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में घोषणा की कि सरकारी महिला कर्मचारियों और शिक्षिकाओं को सरोगेसी से जन्में उनके बच्चों की देखभाल के लिए 270 दिनों की छुट्टी दी जाएगी।

यह देखते हुए कि सरोगेसी के माध्यम से बच्चे प्राप्त करने वालों की संख्या बढ़ रही है, मंत्री ने कहा कि ऐसी महिला सरकारी कर्मचारियों और शिक्षिकाओं की मदद करने के लिए उन्हें 270 दिनों का ‘बाल देखभाल अवकाश’ दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था महिला सरकारी कर्मचारियों को सरोगेसी के माध्यम से जन्मे उनके नवजात शिशुओं की देखभाल करने में मदद के लिए है ।

विधानसभा में अपने विभाग के लिए नयी घोषणा करते हुए मंत्री ने कहा कि सभी विभागों में ‘‘जेंडर बजटिंग’’ की जाएगी।

भाषा रंजन मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments