scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशसमाजवादी पार्टी के सांसदों ने मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर, चैत्य भूमि और मणि भवन का दौरा किया

समाजवादी पार्टी के सांसदों ने मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर, चैत्य भूमि और मणि भवन का दौरा किया

Text Size:

मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों ने शुक्रवार को यहां प्रतिष्ठित सिद्धिविनायक मंदिर और मणि भवन गांधी संग्रहालय का दौरा किया।

अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी के सांसदों ने दादर स्थित चैत्य भूमि का भी दौरा किया, जहां डॉ. बी.आर. आंबेडकर का अंतिम संस्कार किया गया था।

सपा सांसदों का यह दौरा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुआ है।

उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार को हराने वाले अवधेश प्रसाद दौरे पर आये सांसदों में शामिल थे। फैजाबाद सीट में अयोध्या भी शामिल है।

सपा विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का हिस्सा है और हाल के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद अपनी स्थिति को ओर बेहतर बनाना चाहती है।

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के फिलहाल दो विधायक हैं।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments