scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशसमझदार लोगों को संज्ञान लेना चाहिए : शरद पवार ने आरएसएस प्रमुख की ‘सुपरमैन’ टिप्पणी पर कहा

समझदार लोगों को संज्ञान लेना चाहिए : शरद पवार ने आरएसएस प्रमुख की ‘सुपरमैन’ टिप्पणी पर कहा

Text Size:

पुणे, 20 जुलाई (भाषा) राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता शरद पवार ने शनिवार को कहा कि ‘‘समझदार लोगों’’ को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर ध्यान देना चाहिए जिसमें उन्होंने हाल में कहा था कि मनुष्य ‘‘सुपरमैन और भगवान’’ बनना चाहता है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख भागवत की टिप्पणी पर जब पत्रकारों ने पवार से सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘‘किसी ने खुद को भगवान कहना शुरू कर दिया और अब भाजपा एवं आरएसएस के लोग इस बारे में बात कर रहे हैं। समझदार लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए।’’

भागवत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि आत्म-विकास करते समय एक मनुष्य अतिमानव (सुपरमैन) बनना चाहता है, इसके बाद वह देवता और फिर भगवान बनना चाहता है और विश्वरूप की भी आकांक्षा रखता है लेकिन वहां से आगे भी कुछ है क्या, यह कोई नहीं जानता है।

कांग्रेस ने भागवत की ‘‘भगवान’’ वाली टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया और कहा कि ‘नागपुर द्वारा अग्नि मिसाइल दागी गई जिसका निशाना लोक कल्याण मार्ग था।’

आरएसएस का मुख्यालय नागपुर में स्थित है और ‘सात लोक कल्याण मार्ग’ प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास है।

भाषा

शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments