scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशशाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) बुधवार को शाम छह बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि34 न्यायालय दूसरी लीड राजद्रोह

न्यायालय ने राजद्रोह मामलों में कार्यवाही पर लगाई रोक, नई प्राथमिकियां दर्ज नहीं करने का निर्देश

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने देशभर में राजद्रोह के मामलों में सभी कार्यवाहियों पर बुधवार को रोक लगा दी और केंद्र एवं राज्यों को निर्देश दिया कि जब तक सरकार का एक ‘‘ उचित मंच ’’ औपनिवेशिक युग के कानून पर फिर से गौर नहीं कर लेता, तब तक राजद्रोह के आरोप में कोई नई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाए।

दि52 विधि रीजीजू लीड राजद्रोह

न्यायालय ने राजद्रोह कानून पर रोक लगाई, रीजीजू ने ‘लक्ष्मण रेखा’ की बात कही

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने राजद्रोह के मामलों में सभी कार्यवाहियों पर बुधवार को रोक लगा दी जिसके बाद केंद्रीय विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने कार्यपालिका और न्यायपालिका समेत विभिन्न संस्थानों के लिए ‘लक्ष्मण रेखा’ की बात कही और कहा कि किसी को इसे पार नहीं करना चाहिए।

प्रादे64 हिमाचल तीसरी लीड सुखराम निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम का निधन

शिमला/ नयी दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम का मंगलवार देर रात दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।

वि30 इजराइल दूसरी लीड अल-जजीरा पत्रकार

वेस्ट बैंक में इजराइली सेना की कार्रवाई में अल-जजीरा की पत्रकार की मौत

यरुशलम, वेस्ट बैंक शहर जेनिन में एक इजराइली कार्रवाई के दौरान अल-जजीरा की एक पत्रकार की बुधवार को मौत हो गई। फलस्तीनी प्राधिकरण (पीए) और कतर के नेटवर्क ने उसकी मौत के लिए इजराइली सेना को जिम्मेदार ठहराया है।

दि40 दिल्ली अदालत लीड वैवाहिक बलात्कार

दिल्ली उच्च न्यायालय ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने के मामले पर खंडित फैसला सुनाया

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने के मामले में बुधवार को खंडित निर्णय सुनाया।

दि33 राजद्रोह कांग्रेस

उच्चतम न्यायालय ने संदेश दिया है कि सत्ता को आईना दिखाना राजद्रोह नहीं हो सकता: कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय द्वारा राजद्रोह के मामलों में सभी कार्यवाहियों पर रोक लगाए जाने की पृष्ठभूमि में बुधवार को कहा कि देश की शीर्ष अदालत ने यह संदेश दिया है कि सत्ता को आईना दिखाना राजद्रोह नहीं हो सकता।

वि38 श्रीलंका दूसरी लीड महिंदा

श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे त्रिंकोमाली स्थित नौसेना अड्डे पर सुरक्षा घेरे में

कोलंबो, श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को त्रिंकोमाली स्थित नौसेना अड्डे पर ले जाया गया है जहां वह सुरक्षा घेरे में हैं। रक्षा मंत्रालय के सचिव कमल गुणरत्ने ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रादे46 हिमाचल खालिस्तानी झंडा गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के द्वार पर खालिस्तानी झंडे लगाने वाला व्यक्ति पंजाब से गिरफ्तार

शिमला, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने धर्मशाला में राज्य की शीतकालीन विधानसभा के मुख्य द्वार पर खालिस्तान के झंडे लगाने और उसकी दीवारों पर नारे लिखने के मामले में बुधवार को पंजाब से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह जानकारी दी।

दि54 एनएपएचएस माहवारी कपड़ा

15-24 वर्ष की आयुवर्ग की 50 प्रतिशत महिलाएं माहवारी में करती हैं कपड़े का उपयोग : एनएफएचएस-5

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) की हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, 15-24 साल की उम्र की करीब 50 फीसदी महिलाएं अभी भी माहवारी के दौरान कपड़े का इस्तेमाल करती हैं। विशेषज्ञों ने इसके लिए माहवारी के बारे में जागरूकता की कमी और वर्जनाओं को जिम्मेदार ठहराया है।

वि39 पाक चुनाव

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दिए नवंबर से पहले आम चुनाव होने के संकेत

इस्लामाबाद, 11 मई (भाषा) पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने संकेत दिया है कि आम चुनाव नवंबर से पहले हो सकते हैं। उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है जब सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के नेता राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ महत्वपूर्ण विचार-विमर्श करने के लिए लंदन में हैं।

प्रादे66 पश्चिम बंगाल यौन उत्पीड़न

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में यौन उत्पीड़न के बाद आदिवासी लड़की की मौत

अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल), पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के एक अस्पताल में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का शिकार हुई एक आदिवासी नाबालिग की बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

द कन्वरसेशन की खबरें

वि33 चीन-वायरस-संकट

चीन का कोविड संकट और उसके नेताओं के सामने दुविधा

ग्लासगो, चीन के वुहान शहर में सबसे पहले सामने आए कोरोनावायरस के घातक स्वरूप के दो साल से अधिक समय बाद , चीन अभी भी कोविड संकट में बंद है। माना जाता है कि वर्तमान में देश भर में लगभग 40 करोड़ लोग अभी भी किसी न किसी रूप में लॉकडाउन में रह रहे हैं।

वि23 यूक्रेन-रूस-पुतिन

यूक्रेन: विजय दिवस समारोह यह नहीं छिपा सकता कि पुतिन के लिए चीजें कितनी बुरी हैं

बर्मिंघम, रूसी जनता नौ मई को वार्षिक विजय दिवस समारोह मनाने के लिए एकत्र हुई, जो द्वितीय विश्व युद्ध में नाज़ीवाद की हार का एक बेहद प्रतीकात्मक स्मरणोत्सव है।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments