नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर केंद्र सरकार के रुख को लेकर सोमवार को कटाक्ष किया कि अगर ऐसा ही होता रहा तो ‘‘अंतरात्मा जाग जाएगी’’।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए यह टिप्पणी की।
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आज लोक सभा में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दिया गया है। याद रहे कि एक जमाने में ‘‘नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री’’ ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था। उन्होंने तब किस आधार पर यह वादा किया था?’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा होता रहा तो अंतरात्मा जाग जाएगी।’’
केंद्र सरकार ने 2012 में तैयार एक अंतर-मंत्रालयी समूह की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का कोई मामला नहीं बनता है। केंद्र का यह रुख भाजपा के सहयोगियों द्वारा पिछड़े राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग के एक दिन बाद आया है।
संसद के मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अतीत में राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) ने कुछ राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा दिया था।
भाषा
हक प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.