scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशवरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को दिल्ली में अंतरिम महानिदेशक (कारागार) नियुक्त किया गया

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को दिल्ली में अंतरिम महानिदेशक (कारागार) नियुक्त किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी सतीश गोलचा को संजय बेनीवाल की सेवानिवृत्ति के बाद महानिदेशक (कारागार) का अंतरिम प्रभार सौंपा गया है। बुधवार को एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है।

गोलचा 1992 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह इससे पहले दिल्ली पुलिस उपायुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त और विशेष पुलिस आयुक्त रह चुके हैं।

वह उत्तर पूर्वी दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के दौरान विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) थे।

गोलचा ने अरुणाचल प्रदेश में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में भी काम किया है। 1989 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी बेनीवाल 30 अप्रैल को अपने पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना द्वारा जारी आदेश के अनुसार गोलचा अंतरिम उपाय के तहत तब तक महानिदेशक (कारागार) का प्रभार संभालेंगे, जब तक निर्वाचन आयोग इस पर पद किसी अधिकारी की नियुक्ति की अनुमति नहीं दे देता।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments