scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशलोगों को नहीं मिल रहा पेट्रोल के दामों में कटौती का पूरा लाभ: बालगोपाल

लोगों को नहीं मिल रहा पेट्रोल के दामों में कटौती का पूरा लाभ: बालगोपाल

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 23 मई (भाषा) केरल सरकार ने सोमवार को दावा किया कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल के आधार मूल्य में वृद्धि की है, जिसके कारण लोगों को पेट्रोल के दाम में कटौती का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।

राज्य के वित्त मंत्री के एन. बालगोपाल ने एक बयान में दावा किया कि केंद्र की ओर से पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये की कटौती और राज्य सरकार की तरफ से ईंधन कर में 2.41 रुपये की कमी के बाद कुल कटौती 10.41 रुपये होनी चाहिए थी, जबकि वास्तव में यह केवल 9.40 रुपये हुई है।

हालांकि, डीजल के मामले में ऐसा नहीं है, जहां पंपों पर लोगों को उत्पाद शुल्क में कटौती और राज्य सरकार द्वारा की गई कर में कमी का पूरा फायदा मिल रहा है।

मंत्री के मुताबिक पेट्रोल के मामले में ऐसा नहीं होने का कारण इसके आधार मूल्य में 79 पैसे की बढ़ोतरी है।

बालगोपाल ने अपने बयान में कहा कि अगर केंद्र सरकार पेट्रोल की कीमतों में इस तरह बढ़ोतरी की इजाजत देती है तो ईंधन पर उत्पाद शुल्क व राज्य के करों में कटौती का लाभ एक महीने के भीतर खत्म हो जाएगा।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments