scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशलेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने दक्षिणी कमान के जीओसी-इन-सी का पदभार संभाला

लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने दक्षिणी कमान के जीओसी-इन-सी का पदभार संभाला

Text Size:

पुणे, एक जुलाई (भाषा) लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने सोमवार को भारतीय सेना की पुणे स्थित दक्षिणी कमान के 51वें जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) के रूप में पदभार संभाला।

लेफ्टिनेंट जनरल सेठ ने लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह का स्थान लिया है। लेफ्टिनेंट जनरल सेठ इससे पहले दक्षिण पश्चिम कमान का नेतृत्व कर चुके हैं।

रक्षा विज्ञप्ति के अनुसार, नये जनरल ऑफिसर ने परंपरा के तहत वीर जवानों को याद करते हुए पुणे स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। विज्ञप्ति के अनुसार, इस अवसर पर दक्षिणी कमान मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला (पुणे) और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ को 20 दिसंबर, 1986 को द्वितीय लांसर्स में कमीशन दिया गया था।

इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल सिंह रविवार को दक्षिणी कमान के जीओसी-इन-सी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments