scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशरेड्डी ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कन्हेरी गुफाओं में विभिन्न सुविधाओं की शुरुआत की

रेड्डी ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कन्हेरी गुफाओं में विभिन्न सुविधाओं की शुरुआत की

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कन्हेरी गुफाओं में विभिन्न सार्वजनिक सुविधाओं की शुरुआत की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

मंत्री 15 से 16 मई के बीच दो दिवसीय यात्रा पर मुंबई में थे। उन्होंने गुफाओं में कई सुविधाओं की शुरुआत करने के बाद कहा, ‘‘कन्हेरी गुफाएं हमारी प्राचीन विरासत का हिस्सा हैं क्योंकि वे हमारे उद्भव और अतीत का प्रमाण प्रदान करती हैं। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर किए गए कार्यों का उद्घाटन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बुद्ध का संदेश संघर्ष और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों का समाधान करने के लिए आज भी महत्‍वपूर्ण है।”

उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम कन्हेरी गुफाओं या अजंता एलोरा गुफाओं जैसे विरासत स्थलों की वास्तुकला को देखें तो यह कला, इंजीनियरिंग, प्रबंधन निर्माण, दृढ़ता और धैर्य का प्रतीक है जो उस समय लोगों के पास था। उस समय ऐसे कई स्मारकों को बनने में 100 साल से अधिक का समय लगा था। इतनी तकनीकी और इंजीनियरिंग विशेषज्ञता के साथ 21वीं सदी में ऐसी गुफाओं और स्मारकों का निर्माण अब भी मुश्किल है।’’

भाषा

देवेंद्र उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments