नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) बृहस्पतिवार को रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
वि33 फ्रांस मोदी मैक्रों संपूर्ण लीड वार्ता
प्रधानमंत्री मोदी और मैक्रों रणनीतिक द्विपक्षीय संबंध को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए
पेरिस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हालात तथा आतंकवाद जैसे द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा की तथा दोनों नेता भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के अगले चरण के लिए महत्वाकांक्षी एजेंडा तैयार करने पर सहमत हुए।
दि42 परिसीमन लीड जम्मू कश्मीर
परिसीमन आयोग ने कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या 47 जबकि जम्मू में 43 रखने की सिफारिश की
नयी दिल्ली, जम्मू-कश्मीर को लेकर गठित तीन सदस्यीय परिसीमन आयोग ने अपना कार्यकाल खत्म होने से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को हस्ताक्षरित अपने अंतिम आदेश में कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या 47 जबकि जम्मू में 43 रखने की अनुशंसा की है।
दि41 मोदी लीड बैठक
प्रधानमंत्री ने भीषण गर्मी से निपटने, मॉनसून से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को देश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी से निपटने और मॉनसून से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित एक अहम बैठक की अध्यक्षता की।
दि51 राहुल एलआईसी सरकार
मोदी सरकार ने एलआईसी की कम कीमत आंकी : राहुल गांधी
नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को मोदी सरकार पर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन कम करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि भारत की सबसे मूल्यवान संपदा को “कौड़ियों के दाम” पर क्यों बेचा जा रहा है।
प्रादे94 बंगाल लीड शाह
स्थानीय प्रशासन के सहयोग के बिना घुसपैठ, तस्करी को रोकना मुश्किल: गृह मंत्री अमित शाह
कोलकाता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग के बिना घुसपैठ और तस्करी को रोकना मुश्किल है।
प्रादे66 हरियाणा लीड विस्फोटक
हरियाणा के करनाल में चार आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक जब्त
चंडीगढ़, हरियाणा के करनाल में बृहस्पतिवार को विस्फोटक की आपूर्ति के लिये तेलंगाना जा रहे पाकिस्तान से जुड़े चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया और जिस वाहन में वे सवार थे उसमें से हथियार, विस्फोटक और आईईडी बरामद किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दि65 वायरस भारत डब्ल्यूएचओ मौतें मॉडल की वैधता, डेटा संग्रह की कार्यप्रणाली संदिग्ध : डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट पर भारत ने कहा
नयी दिल्ली, भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा प्रामाणिक आंकड़ों की उपलब्धता के बावजूद कोरोना वायरस महामारी से संबंधित अधिक मृत्यु दर अनुमानों को पेश करने के लिए गणितीय मॉडल के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इस्तेमाल किए गए मॉडल और डेटा संग्रह की कार्यप्रणाली संदिग्ध है।
दि62 रेल कोच रद्द
बिजली संकट: रेलवे ने की 42 यात्री रेलगाड़ियां रद्द; कुछ को जल्द ही बहाल किया जाएगा
नयी दिल्ली, रेलवे ने ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले की महत्वपूर्ण आपूर्ति की कमी से निपटने के लिए देश भर में कोयला रेक की आवाजाही को प्राथमिकता देने के वास्ते 42 यात्री रेलगाड़ियां रद्द कर दी है। रेलवे ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
प्रादे132 महाराष्ट्र राणा आरोप
विधायक रवि राणा का आरोप, जेल अधिकारियों ने सांसद नवनीत राणा के स्वास्थ्य की अनदेखी की
मुंबई, विधायक रवि राणा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि जेल अधिकारियों ने उनकी पत्नी और अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा पर उस समय ध्यान नहीं दिया जब उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की शिकायत की और अस्पताल में भर्ती होने का अनुरोध किया था।
प्रादे36 महाराष्ट्र लाउडस्पीकर कांग्रेस
लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर मनसे के रुख से हिंदुओं को अधिक परेशानी हुई: महाराष्ट्र कांग्रेस
मुंबई, कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे की आपत्ति के कारण हिंदुओं को अधिक परेशानी हुई है।
अर्थ58 एलआईसी आईपीओ
एलआईसी के आईपीओ को बोली के दूसरे दिन मिला पूरा अभिदान
नयी दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को शत-प्रतिशत प्रतिशत अभिदान मिल गया।
खेल21 खेल आईपीएल दिल्ली टॉस
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया
मुंबई, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
भाषा अमित उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.