scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशराज्य सरकार बिजली संकट के प्रभाव को कम करने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है : गहलोत

राज्य सरकार बिजली संकट के प्रभाव को कम करने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है : गहलोत

Text Size:

जयपुर, एक मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार बिजली संकट के प्रभाव को कम करने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो।

न्होंने कहा कि 16 राज्यों में एकसाथ बिजली संकट आया है।

मुख्यमंत्री ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कोयले की कमी के कारण 16 राज्यों में बिजली संकट एक साथ आया है। हर राज्य इस संकट को कम करने के लिये अपनी-अपनी कोशिश कर रहे होंगे। मैं अधिकारियों के साथ दो मीटिंग कर चुका हूं कि ताकि लोगों को बिजली संकट में कम से कम तकलीफ हो। जनता का भी सहयोग मांगा है कि ताकि बिजली की बचत की जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो कदम उठा सकते हैं हम लोग उठा रहे हैं, पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है क्योंकि गर्मी बहुत भयंकर है।’’

गहलोत ने कहा चिंता हम तो कर रहे हैं कि मई-जून में क्या होगा? कितनी गर्मी पड़ेगी?

भाषा कुंज अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments