नयी दिल्ली,13 मई (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही कोविंद ने कहा कि यूएई के राष्ट्रपति को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में योगदान और उनके देश में भारतीय समुदाय के लोगों के कल्याण के लिए याद किया जाएगा।
कोविंद ने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, सरकार और यूएई की जनता के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद के निधन से दुखी हूं। हम दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में उनके योगदान और उनके देश में भारतीय समुदाय के लोगों के कल्याण के लिए उन्हें हमेशा याद रखेंगे। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, सरकार और यूएई की जनता के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’
शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 73 साल के थे।
भाषा शोभना नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.