scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशमौसम विभाग ने कहा, दक्षिण अंडमान सागर के आसपास चक्रवात की संभावना

मौसम विभाग ने कहा, दक्षिण अंडमान सागर के आसपास चक्रवात की संभावना

Text Size:

भुवनेश्वर, तीन मई (भाषा) मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव वाला क्षेत्र बनने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि, उष्णकटिबंधीय मौसम के दृष्टिकोण से चार मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और इसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवात आने की संभावना है। इसके प्रभाव में, छह मई के आसपास क्षेत्र में एक कम दबाव वाला क्षेत्र बन सकता है।

मौसम विभाग ने बताया कि ”अगले 120 घंटों के दौरान उच्च स्तर का चक्रवात आने की संभावना है।”

हालांकि, मौसम कार्यालय ने कम दबाव वाले क्षेत्र पर कोई पूर्वानुमान लगाने से इनकार किया। विभाग ने कहा, बाद के 24 घंटों के दौरान यह अधिक तीव्र हो सकता है।”

चार मई के लिए मछुआरों को दी अपनी चेतावनी में, विभाग ने कहा कि दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में तेज हवाएं चलने की संभावना है।

भाषा फाल्गुनी उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments